ग्वालियर। जिले के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रामदास घाटी पर सुनारों की बगिया क्षेत्र से एक बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. जहां अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला ने पैर में चांदी की कड़े पहने हुए थे. जिसे लूटने के लिए बदमाशों ने महिला के पैर काट दिए. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.
बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या, कड़े निकालने के लिए काट दिए पैर
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें लूट को अंजाम देते हुए हत्यारे ने महिला के दोनों पैर काट दिए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
85 वर्षीय महिला झुग्गोबाई अपने बेटों के साथ मकान में नीचे बने कमरे में रहती थी. बेटे धर्मेंद्र के मुताबिक सुबह नौ बजे जब वह अपनी मां को चाय देने गया तो उसने अपनी मां को मृत अवस्था में पाया जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच टीमें इसमें लगा दी है.