ग्वालियर। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दूसरी बार लॉकडाउन किया गया है, इस महामारी की वजह से मजदूर वर्ग बेहद परेशान है. रोजगार नहीं मिलने से दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है. ऐसे हालत में कोई भी जरूरतमंद भूखा न सोए, इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी घर-घर जाकर राशन-पानी निःशुल्क मुहैया करा रहे हैं.
डोर-टू-डोर जरूरतमंदों को गृहस्थी किट पहुंचा रहा प्रशासन
ग्वालियर शहर में लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर वर्ग को घर-घर जिला प्रशासन मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहा है.
जिला प्रशासन की महिला एवं बाल विकास विभाग की जेबीएम टीम ने गृहस्थी राशन पैकेज तैयार किया है, जिसमें 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो सरसों का तेल, 1 किलो नमक और सभी प्रकार के मसाले के पैकेट वितरित कराया है.
शहर के अशोक कॉलोनी, नारयण विहार, दुल्लपुर थाटीपुर शान्तिनगर गोले का मंदिर में महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह के नेतृव में जरुरतमंदों को राशन वितरण किया गया, जिसमें कई संस्थाओं के समाजसेवी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. नव उदय युवा मण्डल संस्था के सदस्य लगातार एक महीने से कोरोना महामारी में प्रशासन की मदद कर रहे हैं.