ग्वालियर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खिलाफ पूरे प्रदेश में सायरन बजाया गया. इसी कड़ी में शहर के महाराज बाड़े पर प्रशासन के सभी अधिकारियों की मौजूदगी में सायरन बाजाया गया. साथ ही लोगों और अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का संकल्प दिलाया गया. वहीं इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को मास्क भी बांटे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश की जनता और अधिकारियों से अपील की कि आज ठीक 11 बजे कोरोना महामारी के खिलाफ सायरन बजाया जाएगा. इसी क्रम में शहर में भी जिला प्रशासन के अधिकारियों और नेताओं की मौजूदगी में कोरोना के खिलाफ सायरन बजाया गया. इस मौके पर कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी मौजूद रहे. अधिकारियों ने मौके पर मास्क भी बांटे.
कोरोना के खिलाफ अधिकारियों और नेताओं ने बजाया सायरन - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
कोरोना संक्रमण के खिलाफ अधिकारियों और नेताओं ने सायरन बजाया. इस दौरान लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की गई.
बजा सायरन
कलेक्टर ने की अपील
इस दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लोगों से अपील की कि शहर में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. लोग बेवजह घर से न निकले और अगर घर से निकल रहे हैं, तो वह मास्क पहनकर ही निकले. ऐसा नहीं करने पर उनके ऊपर चालानी कार्रवाई की जाएगी. वहीं कई दुकानों के सामने अधिकारियों ने गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग बलाए रखने की अपील है.