मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ अधिकारियों और नेताओं ने बजाया सायरन - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

कोरोना संक्रमण के खिलाफ अधिकारियों और नेताओं ने सायरन बजाया. इस दौरान लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की गई.

played siren
बजा सायरन

By

Published : Mar 23, 2021, 2:13 PM IST

ग्वालियर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खिलाफ पूरे प्रदेश में सायरन बजाया गया. इसी कड़ी में शहर के महाराज बाड़े पर प्रशासन के सभी अधिकारियों की मौजूदगी में सायरन बाजाया गया. साथ ही लोगों और अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का संकल्प दिलाया गया. वहीं इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को मास्क भी बांटे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश की जनता और अधिकारियों से अपील की कि आज ठीक 11 बजे कोरोना महामारी के खिलाफ सायरन बजाया जाएगा. इसी क्रम में शहर में भी जिला प्रशासन के अधिकारियों और नेताओं की मौजूदगी में कोरोना के खिलाफ सायरन बजाया गया. इस मौके पर कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी मौजूद रहे. अधिकारियों ने मौके पर मास्क भी बांटे.

कोरोना के खिलाफ एक और संकल्प: ताली-थाली के बाद बजा सायरन

कलेक्टर ने की अपील

इस दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लोगों से अपील की कि शहर में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. लोग बेवजह घर से न निकले और अगर घर से निकल रहे हैं, तो वह मास्क पहनकर ही निकले. ऐसा नहीं करने पर उनके ऊपर चालानी कार्रवाई की जाएगी. वहीं कई दुकानों के सामने अधिकारियों ने गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग बलाए रखने की अपील है.

बजा सायरन
जिले भर में कोरोना लगातार 10 गुना रफ्तार से बढ़ रहा है. यही वजह है कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो चुका है. बिना मास्क पहनने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वह बेवजह घर से बाहर न निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details