मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bollywood में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा, अश्लील वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल - hoax in the name of job in bollywood.

ग्वालियर शहर की एक युवती की एक युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती होती है, उसके बाद युवक उसे बॉलीवुड (Bollywood) में काम दिलाने का सपना दिखाता है, इसी दौरान वह वीडियो कॉल कर, युवती का अश्लील वीडियो बना लेता है और यही से शुरू हो जाता है, ब्लैकमेलिंग का काम. पढ़िए पूरी ख़बर

blackmailer arrested
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Jun 25, 2021, 6:01 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 6:59 AM IST

ग्वालियर। महाराष्ट्र के एक युवक से युवती की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई और युवक ने युवती की तारीफ कर बॉलीवुड Bollywood में नौकरी दिलाने की बात कही, युवती को झांसे में लेकर युवक ने वीडियो कॉल किया और वीडियो कॉल को आरोपी ने रिकॉर्ड कर लिया, इसके साथ ही वीडियो एडिट कर युवती का अश्लील वीडियो बना लिया. अश्लील वीडियो बनाने के बाद उसने इस वीडियो को युवती को भेजा और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपए की मांग की. जिसके बाद युवती ने वीडियो वायरल होने के डर के चलते आरोपी को 20 हजार रुपए उसे दे दिए.

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

'5 लाख रुपए भेजो नहीं तो वीडियो होगा वायरल'

20 हजार रुपए मिलने के बाद आरोपी ने फिर से युवती को फोन किया और जल्द से जल्द 5 लाख रुपए देने की बात कही. साथ ही पैसे नहीं देने पर वीडियो वारल करने की धमकी देने लगा. युवक से प्रताड़ित होकर युवती ने उसे मिलने के बहाने बुलाया और पुलिस के हवाले करा दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

वीडियो कॉलिंग कर बनाया अश्लील वीडियो

दरअसल हजीरा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ सतारा, महाराष्ट्र में रहने वाले रवि किरण देसाई ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी, इस दौरान बदमाश ने युवती की खूबसूरती की तारीफ की और कहा कि उसे मॉडलिंग करनी चाहिए, रवि ने अपना रसूख जमाने के लिए फिल्मी दुनिया के कई लोगों से ताल्लुक होने की कहानी भी सुनाई. युवती उसकी बातों में आ गई. इस दौरान रवि ने उससे एक ऐप के जरिये वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू की, फिर उसका वीडियो कॉल का फुटेज निकालकर उसका अश्लील वीडियो फोटो बना लिया, इसके साथ ही उसे बदनाम करने की धमकी दी.

भोपाल:ऑनलाइन पोर्न वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूले पैसे

आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए युवती से पांच लाख रुपए मांगे, ऐसे नहीं करने पर फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. रवि की धमकी से डरी युवती ने उसे 20 हजार दे दिए, लेकिन उसके बावजूद भी युवक ने उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए, इस करतूत के बाद रवि समझ गया कि युवती को झांसे में फंसा लिया है. लेकिन उसकी करतूत पीड़िता ने परिजनों के साथ साथ पुलिस को बताई और प्लान बनाया कि रवि को मुलाकात के बहाने बुलाया जाए. इस बार झांसे में रवि भी फंस गया और युवती से मिलने के लिए आया तो पुलिस ने धर दबोच लिया. फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 25, 2021, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details