मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्सिंग छात्रों ने हड़ताल खत्म करने से किया इनकार, उल्टे पांव लौटे कांग्रेसी नेता - काग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा

नर्सिंग छात्रों की हड़ताल खत्म कराने पहुंचे कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल और पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा की अपील के बावजूद बात नहीं बनी.

हड़ताल

By

Published : Aug 21, 2019, 9:13 PM IST

ग्वालियर। छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नर्सिंग छात्र संगठन 17 अगस्त से हड़ताल कर रहा है. हड़ताल को खत्म कराने के लिए कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल और पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा नर्सिंग छात्रों के बीच पहुंचे. लेकिन उनके समझाने के बावजूद भी छात्रों ने हड़ताल नहीं खत्म की. छात्र उनसे लिखित आश्वासन चाह रहे थे, लेकिन जनप्रतिनिधियों का कहना था कि वे छात्रों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे.

नर्सिंग छात्रों ने हड़ताल खत्म करने से किया इनकार

नर्सिंग छात्र संगठन के 5 छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जिनमे से 2 छात्रों की तबीयत खराब हो गई, जिससे उन्हें ड्रिप लगाई जा रही है. छात्रों का कहना है कि बिना मान्यता के अपने यहां छात्रों को प्रवेश देने वाले कालेजों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जाए.

साथ ही छात्रों की फीस वापस कराई जाए. छात्रों की मांग है कि मेल नर्स की भर्ती के रास्ते खोले जाएं और उनका स्थान 40 फीसदी सुनिश्चित किया जाए. जबलपुर की एग्जाम कंट्रोलर तृप्ति गुप्ता के खिलाफ भी छात्रों ने अनियमितताओं की शिकायत की है. साथ ही उनको हटाए जाने की भी मांग की गयी.

मौके पर पहुंचे कांग्रेसी नेताओं ने छात्रों को प्रदेश सरकार से बात करके मामले का हल निकालने का मौखिक आश्वासन दिया, लेकिन छात्र लिखिक आश्वासन मांग रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details