ग्वालियर। छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नर्सिंग छात्र संगठन 17 अगस्त से हड़ताल कर रहा है. हड़ताल को खत्म कराने के लिए कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल और पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा नर्सिंग छात्रों के बीच पहुंचे. लेकिन उनके समझाने के बावजूद भी छात्रों ने हड़ताल नहीं खत्म की. छात्र उनसे लिखित आश्वासन चाह रहे थे, लेकिन जनप्रतिनिधियों का कहना था कि वे छात्रों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे.
नर्सिंग छात्र संगठन के 5 छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जिनमे से 2 छात्रों की तबीयत खराब हो गई, जिससे उन्हें ड्रिप लगाई जा रही है. छात्रों का कहना है कि बिना मान्यता के अपने यहां छात्रों को प्रवेश देने वाले कालेजों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जाए.