मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्सिंग छात्र संगठन की हड़ताल का पांचवा दिन, भीख मांगकर किया प्रदर्शन - protest news

नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता खत्म होने के चलते छात्र प्रदर्शन कर रहे है. प्रदर्शन के पांचवे दिन छात्रों ने लोगों से भीख मांगकर अपना गुस्सा जाहिर किया.

भीख मांगती छात्राए

By

Published : Jul 26, 2019, 8:57 PM IST

ग्वालियर। नर्सिंग छात्र संगठन की अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवें दिन नर्सिंग छात्र छात्राओं ने फूलबाग चौराहे से डीडी मॉल तक रैली निकाली. रैली में छात्र-छात्राओं ने थाली, चम्मच बजाते हुए कटोरे में भीख मांगकर अपना गुस्सा जाहिर किया.

नर्सिंग छात्र संगठन की हड़ताल

108 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता खत्म होने से पांच हजार नर्सिंग छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है. जिसके चलते वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ चुके हैं. नर्सिंग छात्र संगठन के छात्रों ने सड़कों पर रैली निकाल कर भीख मांगी. उन्होंने बताया कि इस भीख के रुपए से वे अपना गुजारा करेंगे. बीच सत्र में कॉलेजों की मान्यता निरस्त किए जाने से उनकी शिक्षा पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है.

छात्रों का कहना है कि वे कोई दूसरे शिक्षण संस्थान में प्रवेश भी नहीं ले पा रहे हैं. सभी छात्रों का कहना है कि वे करोड़ों रुपए की फीस भर चुके हैं और अब कॉलेज संचालक भी फीस वापस करने से मना कर रहे हैं. ऐसे में छात्रों का कहना है कि उनका पूरा साल खराब हो रहा है और जमा की गई फीस कौन वापस करेगा. फिलहाल छात्रों का प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details