ग्वालियर/भिंड। नर्सेज एसोसिएशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल ने अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. ग्वालियर में नर्सों की हड़ताल के पांचवें दिन कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने धरना स्थल जाकर समर्थन दिया. कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने नर्सों को आश्वासन दिया कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वो भी नर्सों के साथ आंदोलन में शामिल होंगे.
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने दिया समर्थन
नर्सों के धरना स्थल पहुंचकर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने नर्सों की मांगों को उचित बताते हुए, उनकी सभी मांगों का समर्थन किया है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में मरीजों की देखभाल का काम नर्सेज कर रही थी. तब इसके लिए उन्होंने अपने परिवार की, बच्चों की भी परवाह नहीं की. अब सरकार उनकी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है. इस दौरान प्रवीण पाठक ने कहा कि कांग्रेस के पहली बार चुने गए 30 से ज्यादा विधायक नर्सेज एसोसिएशन के समर्थन में आगे आएंगे.
सोमवार को नर्सों का प्रतिनिधिमंडल करेगा मुलाकात
ग्वालियर में हड़ताल पर बैठी नर्सों ने बताया कि सोमवार को भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री और लोक स्वास्थ्य आयुक्त के साथ उनकी मुलाकात है. इस मुलाकात में उन्हें कुछ नतीजा निकलने की उम्मीद है. इसके लिए ग्वालियर से नर्सों का प्रतिनिधिमंडल भोपाल के लिए रवाना हो चुका है.
फिर मुलाकात, क्या बनेगी बात ? 5 जुलाई को Nurses Association और सरकार के बीच बैठक