ग्वालियर।शहर में चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई, जिससे न सिर्फ पीड़ित को पैसों का नुकसान हुआ, बल्कि उसकी निजी जिंदगी भी पूरी तरह बर्बाद हो गई. मामला ग्वालियर के दरअसल महाराजपुरा थाना क्षेत्र इलाके का है. जहां आदित्यपुरम में रहने वाली 28 वर्षीय एक नर्स का अस्पताल से मोबाइल चोरी हो गया था. मोबाइल में नर्स के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो थे. वीडियो में अस्पताल स्टाफ का कोई अन्य सदस्य नर्स के साथ दिख रहा है. जिसके बाद चोर ने नर्स के ही मोबाइल से उसके पति को फोन कर दिया, और पूरी सच्चाई बता दी.
फैमिली ग्रुप में वीडियो-फोटो शेयर
नर्स के पति से शिकायत करने के बाद भी चोर नहीं रुका. बाद में उसने नर्स के फैमिली वॉट्स एप ग्रुप में भी अश्लील फोटो और वीडियो डाल दिए. जिसके बाद नर्स की गृहस्थि में हड़कंप मचा हुआ है. उसके परिवार में झगड़े भी शुरू हो गए हैं. पीड़ित नर्स ने फिलहाल मामले की शिकायत पुलिस से भी कर दी है. शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है.