मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टाफ नर्स का मोबाइल चोरी, फोन में थे अश्लील फोटो-वीडियो, चोर ने पति से कर दी शिकायत, फैमिली ग्रुप में भी वीडिया किया वायरल - नर्स के आपत्तिजनक फोटो वायरल

ग्वालियर में एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स का मोबाइल चोरी हो गया. घटना के बाद चोर ने नर्स के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिए. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

cyber crime
साइबर क्राइम

By

Published : Jul 10, 2021, 7:27 PM IST

ग्वालियर।शहर में चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई, जिससे न सिर्फ पीड़ित को पैसों का नुकसान हुआ, बल्कि उसकी निजी जिंदगी भी पूरी तरह बर्बाद हो गई. मामला ग्वालियर के दरअसल महाराजपुरा थाना क्षेत्र इलाके का है. जहां आदित्यपुरम में रहने वाली 28 वर्षीय एक नर्स का अस्पताल से मोबाइल चोरी हो गया था. मोबाइल में नर्स के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो थे. वीडियो में अस्पताल स्टाफ का कोई अन्य सदस्य नर्स के साथ दिख रहा है. जिसके बाद चोर ने नर्स के ही मोबाइल से उसके पति को फोन कर दिया, और पूरी सच्चाई बता दी.

फैमिली ग्रुप में वीडियो-फोटो शेयर

नर्स के पति से शिकायत करने के बाद भी चोर नहीं रुका. बाद में उसने नर्स के फैमिली वॉट्स एप ग्रुप में भी अश्लील फोटो और वीडियो डाल दिए. जिसके बाद नर्स की गृहस्थि में हड़कंप मचा हुआ है. उसके परिवार में झगड़े भी शुरू हो गए हैं. पीड़ित नर्स ने फिलहाल मामले की शिकायत पुलिस से भी कर दी है. शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है.

ट्यूशन टीचर की 'डर्टी' क्लास! पढ़ाने के बहाने 3 महीने तक नाबालिग का करता रहा रेप, तबीयत खराब होने पर खुलासा

निजी अस्पताल में काम करती है नर्स

आपको बता दें, पीड़ित एक निजी हॉस्पिटल में बतौर नर्स के पद पर पदस्थ है. 2 मई 2021 को पेशेंट को देखते वक्त उसका मोबाइल हॉस्पिटल से चोरी हो गया. काफी तलाश करने के बाद भी उसका मोबाइल नहीं मिला. थोड़ी देर बाद जब पीड़िता के पति को फोन गया, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पीड़ित नर्स का कहना है कि उसकी शादी-शुदा जिंदगी में कोहराम मच गया है. नर्स का ये भी आरोप है कि फोटो और वीडियो को एडिट करके लगाया गया है.

पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. ये शिकायत मिली है कि किसी ने महिला के फोन को चुराकर उसकी निजी फोटो और वीडियो वायरल कर दिए हैं. शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

-रवि भदौरिया, सीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details