ग्वालियर। स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता को लेकर एक सूची जारी की है. 24 सितंबर को जारी इस सूची में ग्वालियर दवा उपलब्धता और वितरण के मामले में पहले नंबर पर है. जबकि ग्वालियर के बाद जबलपुर का नंबर आता है. इंदौर चौथे नंबर पर है, जबकि भोपाल तीसरे नंबर पर उपलब्धता के मामले में है.
दवा वितरण में जयारोग्य चिकित्सालय को पहला स्थान ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़ा जयारोग्य चिकित्सालय समूह दवाओं की उपलब्धता के मामले में नंबर वन की पोजीशन पर पहुंच गया है. यहां कुल 318 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं. जो सरदार बल्लभ भाई पटेल नि:शुल्क दवा वितरण केंद्र में मरीजों को जवा उपलब्ध कराई जा रही है.
जयारोग्य अस्पताल समूह प्रबंधन का कहना है कि उनकी कोशिश है कि मरीजों को सभी दवाएं अस्पताल से ही मुहैया कराई जाएं. बेहद जरूरी होने पर ही डॉक्टरों को बाजार की दवाएं लिखने की हिदायत दी गई है. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से लोकल परचेज भी अस्पताल प्रबंधन करा रहा है.
सरदार बल्लभ भाई पटेल निशुल्क दवा वितरण केंद्र के चार काउंटर माधव डिस्पेंसरी के बाहर बनाए गए हैं. जहां महिला पुरुष की अलग-अलग कतारें लगाई जाती है. इसके अलावा विकलांग और बुजुर्ग लोगों के लिए अलग खिड़कियां बनाई गई हैं. ग्वालियर के माधव डिस्पेंसरी में रोजाना तकरीबन साढे 3 हजार मरीजों की ओपीडी होती है इन्हीं मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं.