मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिछले दो सालों से मल्टी आर्ट कॉम्प्लेक्स का नहीं हो रहा था उद्घाटन, NSUI ने खुद किया उद्घाटन

जीवाजी विश्वविद्यालय के ड्रीम प्रोजेक्ट मल्टी आर्ट कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण पिछले दो सालों से लगातार टलता आ रहा है. वहीं इसकी लागत भी बढ़कर लगभग दोगुनी हो चुकी है. इससे नाराज एनएसयूआई के छात्रों ने सोमवार को कॉम्प्लेक्स का खुद ही विधि विधान से शुभारंभ कर दिया.

NSUI नेताओंं ने खुद किया उद्घाटन

By

Published : Oct 21, 2019, 7:54 PM IST

ग्वालियर। जिले के जीवाजी विश्वविद्यालय के ड्रीम प्रोजेक्ट मल्टी आर्ट कंपलेक्स का लोकार्पण पिछले दो सालों से लगातार टलता आ रहा है. वहीं इसकी लागत भी बढ़कर लगभग दोगुनी होती जा रही है. इससे नाराज एनएसयूआई के छात्रों ने सोमवार को कंपलेक्स का खुद ही विधि विधान से शुभारंभ कर दिया.

दरअसल, 3 साल पहले मल्टी आर्ट कांप्लेक्स का निर्माण शुरू हुआ था, जिसे डेढ़ साल में पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन यह निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका है. जिसके चलते इसकी लागत 14 करोड़ से बढ़कर 24 करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है. एनएसयूआई छात्र नेताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय ने छात्रों के पैसे का दुरुपयोग किया है. पीआईयू के देखरेख में बनने वाले मल्टी आर्ट कांप्लेक्स में अभी तक सिर्फ बाहरी खाका खींचा जा सका है जबकि अंदरूनी तौर पर काफी काम बाकी है.

एनएसयूआई का आरोप है कि वित्त नियंत्रक और आर ए डी ने कांप्लेक्स से संबंधित वित्तीय गड़बड़ियां को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराई है. इसके बावजूद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला के मनमानी रवैया के चलते इसका शुभारंभ नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details