मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में सिंधिया का विरोध, NSUI नेताओं ने फूंका पुतला, पुलिस ने दर्ज की FIR - एनएसयूआई

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का NSUI कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया था, जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के पुतला दहन किया जा रहा था, इसलिए एनएसयूआई कार्रकर्ताओं के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.

Scindia protest in Gwalior
ग्वालियर में सिंधिया का विरोध

By

Published : Aug 9, 2021, 5:10 PM IST

ग्वालियर। सिंधिया महल के बाहर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला जला रहे NSUI के तीन छात्र नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, यहां एनएसयूआई के छात्र नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध करते हुए बिना अनुमति के पुतला दहन कर रहे थे, वहीं पुलिस ने छात्र नेताओं खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

ग्वालियर में सिंधिया का विरोध

ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन

ग्वालियर अंचल के आई बाढ़ के बाद दो दिवसीय दौरे पर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया का एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने विरोध किया है, हर्षवर्धन भदौरिया, सचिन भदौरिया और पुष्पेंद्र तोमर ने अपने साथियों के साथ मिलकर विरोध प्रकट करते हुए जय विलास पैलेस सिंधिया महल के गेट के बाहर पुतला जलाया, जब इस बात की जानकारी पड़ाव थाना पुलिस को मिली, तो वाह मौके पर पहुंची और छात्र नेताओं से पुतला छुड़ाकर आग को बुझाया, वहीं पुलिस ने तीनों छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर थाने पर ले आई.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया हवाई सर्वे, बाढ़ प्रभावित इलाकों की जानी स्थिति, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

तीन एनएसयूआई नेता गिरफ्तार

छात्र नेताओं का आरोप है कि जब ग्वालियर अंचल में बाढ़ के हालात बने थे, तब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने महलों में आराम कर रहे थे, फिर जब हालात सुधरने लगे, तो वाहवाही लूटने के लिए ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया, फिलहाल पुलिस ने बिना अनुमति के पुतला दहन करने पर तीनों छात्र नेताओं के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details