मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में NSUI ने जलाया सांसद राकेश सिंह का पुतला - NSUI burnt effigy of Rakesh Singh in Gwalior

जबलपुर में वेटरनरी छात्रों के साथ सांसद राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क के विवाद के बाद, छात्रों के साथ मारपीट के विरोध में NSUI ने ग्वालियर में बुधवार को राकेश सिंह का पुतला जलाया.

Gwalior
NSUI ने राकेश सिंह का पुतला जलाया

By

Published : Dec 30, 2020, 5:17 PM IST

ग्वालियर। जबलपुर में वेटरनरी छात्रों के साथ सांसद राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क द्वारा मामूली कहासुनी के बाद मारपीट के विरोध में NSUI ने बुधवार को राकेश सिंह का पुतला जलाया. NSUI के छात्र जीवाजी विश्वविद्यालय के गेट पर जमा हुए और बीजेपी तथा उनके पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, बाद में उन्होंने एक रैली निकालकर सांसद राकेश सिंह का पुतला जलाया.

NSUI ने राकेश सिंह का पुतला जलाया

छात्रों का कहना है कि 27 दिसंबर की रात को सांसद राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क का वेटरनरी के कुछ छात्रों से वाहन टकराने पर विवाद हो गया था, इसे लेकर अगले दिन राकेश सिंह के इशारे पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की और उन्हें पुलिस से उठवा लिया.

इतना ही नहीं कई छात्रों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है, जिसमें कुछ ऐसे भी छात्र फंस गए हैं जो इस मामले से अनभिज्ञ थे. NSUI का आरोप है कि सांसद राकेश सिंह के इशारे पर वेटरनरी छात्रों का उत्पीड़न किया जा रहा है, यदि ये उत्पीडन नहीं रोका गया तो NSUI प्रदेश में आंदोलन को और तेज करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details