मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NSUI ने फूंका मंत्री अरविंद भदौरिया का पुतला, कहा- विवादित बयान पर मांगें माफी - Minister Arvind Bhadoria

प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पर मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा की टिप्पणी को लेकर एनएसयूआई ने ग्वालियर में मंत्री भदौरिया का पुतला जलाकर माफी मांगने के लिए कहा है. पढ़िए पूरी खबर...

NSUI burnt effigy of Minister Arvind Bhadoria
मंत्री अरविंद भदौरिया

By

Published : Sep 21, 2020, 10:22 PM IST

ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और विधायक जयवर्धन सिंह के खिलाफ अरविंद भदौरिया द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद युवक कांग्रेस आक्रोशित है. सोमवार को एनएसयूआई ने फूल बाग चौराहे पर मंत्री भदौरिया का पुतला जलाया और उनसे माफी मांगने की मांग की.

कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन के खिलाफ 'दो कोड़ी के आदमी' कहकर विवादित टिप्पणी की थी. इसी को लेकर मामला चुनावी माहौल में तूल पकड़ रहा है. रविवार को ब्लॉक स्तर पर अरविंद भदोरिया का पुतला जलाया गया था. सोमवार को एनएसयूआई ने फूलबाग चौराहे पर मंत्री का पुतला दहन किया.

कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने फूलबाग चौराहे पर पुतला दहन के दौरान उनके खिलाफ नारेबाजी की और पुतले को जूते भी मारे. एनएसयूआई की मांग है कि यदि मंत्री ने अपना बयान का स्तर नहीं सुधारा और कांग्रेस नेताओं से माफी नहीं मांगी तो वह इस आंदोलन को प्रदेश व्यापी करेंगे. उन्हें मजबूर कर देंगे कि वे आगे से बड़े नेताओं के खिलाफ बोलने से पहले 10 बार सोचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details