ग्वालियर।नकली प्लाज्मा कांड में ग्वालियर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिए हैं. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्लाज्मा कांड के मास्टरमाइंड के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा फर्जीवाड़ा रोकने के लिए जिला प्रशासन अपना सॉफ्टवेयर भी तैयार कराएगा.
सॉफ्टवेयर से की जाएगी मॉनिटरिंग
प्राइवेट कंपनी द्वारा 15 दिन में इस सॉफ्टवेयर को डिजाइन किया जाएगा. जिले के तमाम सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, ब्लड बैंक,लैब इस सॉफ्टवेयर के दायरे में आएंगे. सभी को इसमें रजिस्टर्ड किया जाएगा. सॉफ्टवेयर में ब्लड और प्लाज्मा के लेन-देन की पूरी डिटेल मौजूद रहेगी. कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि जिले में इस तरह के मामलों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस