मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब कोविड मरीजों को होम आइसोलेट होने की नहीं मिलेगी अनुमति

ग्वालियर में प्रशासन ने कोरोना मरीजों को होम क्वारंटाइन करने की सुविधा को खत्म कर दिया है, पिछले दिनों कुछ होम क्वारंटाइन के मरीज बाजार में घूमते हुए देखे गए थे.

Home quarantine
होम क्वारंटाइन

By

Published : Aug 15, 2020, 9:02 AM IST

ग्वालियर। जिले में अब कोविड मरीजों को होम आइसोलेट होने की अनुमति नहीं होगी, क्योंकि पिछले दिनों होम आइसोलेट मरीज बाहर घूमते पाए गए. जिससे कहीं ना कहीं कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. एडीएम किशोर कन्याल का कहना है कि अब केवल विशेष परिस्थितियों में ही मरीजों को होम आइसोलेट होने की सुविधा दी जाएगी, इसके साथ ही होम क्वारंटाइन में लोग घरों में ही रहे, इन सबकी निगरानी के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं.

होम क्वारंटाइन की अनुमति नहीं

किशोर कन्याल ने आगे कहा कि जो अपने-अपने इलाकों में घूमकर लगातार मॉनिटरिंग करेंगे, जो भी व्यक्ति होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. ग्वालियर में भर्ती कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details