ग्वालियर। कोराना वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीजों की जांच ग्वालियर की डीआरडीई की लैब में शुरू होने वाली है. इसके लिए राज्य सरकार के पत्र पर केंद्र सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं. अब ग्वालियर DRDE ने दिल्ली डीआरडी मुख्यालय से कोरना डिटेक्शन की किट मंगाई है. यह किट आने के बाद कोरोना मरीजों की जांच प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
DRDE लैब में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की होगी जांच, दो दिन में मिलेगी रिपोर्ट - etv bharat gwalior
ग्वालियर में भी अब कोरोना वायरस को लेकर डीआरडीई की लैब में जांच शुरू होने वाली है. जिसके लिए दिल्ली डीआरडी मुख्यालय से कोरोना डिटेक्शन की किट मंगाई है.
DRDE लैब में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की होगी जांच
वर्तमान में ग्वालियर के आसपास के क्षेत्र में कोराना वायरस से संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए उनका सैंपल पुणे लैब में भेजा जाता है. जिसके चलते जांच रिपोर्ट को आने में 5 से 7 दिन लग जाते हैं, लेकिन डीआरडीई में जांच शुरू होने के बाद यह रिपोर्ट 2 दिन में मिल जाने की संभावना है. मध्यप्रदेश में विदेश से आने वाली कोरोना संदिग्ध यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद शासन ने केंद्र सरकार से इसकी जांच डीआरडीई में कराने के लिए पत्र दिया है.