मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डेंगू पर हाईकोर्ट सख्त, नगरीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से किया जवाब तलब - Notice to Health Department Gwalior

हाईकोर्ट ने डेंगू को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए नगरीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सहित पांच लोगों को नोटिस भेज कर जवाब तलब किया है. साथ ही कोर्ट ने डेंगू को लेकर किए गए इंतजामों की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है.

ग्वालियर हाईकोर्ट

By

Published : Nov 25, 2019, 4:58 PM IST

ग्वालियर। शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर एक बार फिर से हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. डेंगू को लेकर दाखिल की गई अवमानना याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने नगरीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सहित पांच लोगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ग्वालियर नगरीय प्रशासन को हाईकोर्ट का नोटिस

अधिवक्ता अवधेश भदौरिया ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर एक साल पहले एक जनहित याचिका दायर की थी. इसकी सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने शासन और प्रशासन को फटकार लगाई थी. हाईकोर्ट ने डेंगू की रोकथाम के लिए शासन को 11 निर्देशों का पालन करने के आदेश दिए थे, लेकिन प्रशासन ने डेंगू की रोकथाम के लिए हाई कोर्ट द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं किया है.

यही वजह है कि ग्वालियर- चंबल अंचल में डेंगू ने फिर से पैर पसार लिया हैं. यहां अब तक 500 से ज्यादा डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि डेंगू को लेकर जनहित याचिका दायर करने वाले अवधेश भदौरिया ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

कोर्ट ने दिसंबर के पहले सप्ताह में डेंगू को लेकर किए गए इंतजामों की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details