ग्वालियर। शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर एक बार फिर से हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. डेंगू को लेकर दाखिल की गई अवमानना याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने नगरीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सहित पांच लोगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
अधिवक्ता अवधेश भदौरिया ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर एक साल पहले एक जनहित याचिका दायर की थी. इसकी सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने शासन और प्रशासन को फटकार लगाई थी. हाईकोर्ट ने डेंगू की रोकथाम के लिए शासन को 11 निर्देशों का पालन करने के आदेश दिए थे, लेकिन प्रशासन ने डेंगू की रोकथाम के लिए हाई कोर्ट द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं किया है.