मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फूड चेन केएफसी से लिए गए खाद्य पदार्थ के सैंपल पाए गए अमानक, दर्ज होगा मामला - फूड चेन केएफसी

ग्वालियर के इंटरनेशनल फूड चेन केएफसी में ग्राहकों की शिकायत पर चिकन और मिल्क प्रोडक्ट का नमूना लिया गया था. जो जांच में अमानक पाया गया है. जिसके चलते फूड चेन के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी है.

Non-standard food samples found from food chain KFC in gwalior
फूड चेन केएफसी से लिए गए खाद्य पदार्थ के सैंपल पाए गए अमानक

By

Published : Mar 6, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 6:40 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश सरकार खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी के तहत जुलाई में इंटरनेशनल फूड चेन केएफसी से चिकन और मिल्क प्रोडक्ट का नमूना लिया गया था. जो जांच में अमानक पाया गया है. जिसके चलते फूड चेन के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी है.

फूड चेन केएफसी से लिए गए खाद्य पदार्थ के सैंपल पाए गए अमानक

दरअसल, प्रशासन को जुलाई 2019 में अमानक खाद्य सामग्री परोसे जाने की शिकायत मिली थी. जिसके चलते चिकन और गौ डेयरी मिल्क प्रोडक्ट के सैंपल लिए गए थे. जांच के बाद डेयरी प्रोडक्ट के नमूने अमानक पाए गए हैं.

फूड इंस्पेक्टर निरुपमा शर्मा ने बताया कि चिकन के 3 नमूनों में से 2 नमूने पास हो गए हैं. जबकि एक नमूना फेल पाया गया है. जिसके चलते खाद्य एवं औषधि विभाग ने फूड चेन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details