मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर चंबल अंचल में मौसम की बेरुखी जारी, दो बार गलत हुई बारिश की भविष्यवाणी - ग्वालियर में मानसून

ट्रफलाइन जल्दी ही हिमालय और तराई इलाके में शिफ्ट होने के कारण ग्वालियर में इस मानसून बारिश नहीं हो पा रही है, जबकि मौसम विभाग दो बार शहर में अच्छी बारिश की भविष्यवाणी कर चुका है.

no rain even after monsoon In Gwalior
ग्वालियर चंबल अंचल में मौसम की बेरुखी जारी

By

Published : Jul 18, 2020, 7:29 PM IST

ग्वालियर।चंबल संभाग में मौसम की बेरुखी लगातार जारी है. मानसून का एक महीना लगभग निकल चुका है, लेकिन अभी तक बारिश न के बराबर ही हुई है. अभी तक शहर में 23 जून और 12 जुलाई को ही नाम मात्र की बारिश रिकॉर्ड की गई है. उसके बाद लगातार मौसम विभाग की दो भविष्यवाणी गलत साबित हो गई. जून में ही मौसम विज्ञान केंद्र भविष्यवाणी की थी कि जुलाई में इस बार अगस्त की अपेक्षा अच्छी बारिश की उम्मीद है. मानसून बंगाल की खाड़ी और दक्षिण से दो बार आया भी, लेकिन ट्रफलाइन जल्दी ही हिमालय और तराई इलाके में शिफ्ट हो गई, जिसके कारण ग्वालियर चंबल संभाग को सिर्फ बूंदाबांदी से ही संतुष्ट होना पड़ा.

ग्वालियर चंबल अंचल में मौसम की बेरुखी जारी

ग्वालियर चंबल क्षेत्र में बंगाल खाड़ी से उठा मानसून हमेशा दस्तक देता रहा है. इस बार भी 3 मर्तबा मौसम की ट्रफ लाइन गुजरने के बावजूद अचानक शिफ्ट हो गई जिसके कारण ग्वालियर चंबल संभाग प्यासा रह गया. बता दें ग्वालियर में अभी तक सिर्फ 130 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जो सामान्य बारिश से करीब 80 मिलीमीटर कम है. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि फिलहाल चंबल क्षेत्र में सक्रिय ट्रफ लाइन अगर हवा के दबाव से शिफ्ट नहीं होती है तो आने वाले दिनों दो में अच्छी बारिश हो सकती है. नहीं 24 जुलाई के बाद ही बारिश की उम्मीद की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details