मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

258 दिन 280 मौत के बाद आई खुशी! कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य - zero corona patient

कोरोना महामारी के दौर में लंबे समय बाद ग्वालियरवासियों के लिए खुशी का दिन आया है, जब पूरे जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है.

Jero case
ग्वालियर

By

Published : Feb 11, 2021, 10:26 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 10:36 PM IST

ग्वालियर। लंबे समय बाद ग्वालियरवासियों के लिए खुशी का दिन आया है, जब पूरे जिले में एक भी कोरोना का नया मरीज नहीं मिला है. ऐसा 258 दिन बाद हुआ है, जब कोई भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी शहरवासियों को बधाई दी. साथ ही लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह भी दी.

ग्वालियर जिले में 29 मई से रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे, ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. शहर में अभी कोरोना के 41 एक्टिव मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. वे मरीज भी जल्द स्वस्थ होकर घर चले जाएंगे और ग्वालियर कोरोना से जंग जीत जाएगा.

अब तक 15 हजार कोरोना पॉजिटिव

ग्वालियर जिले में अब तक कोरोना के 15000 मरीज मिल चुके है, जिनमें से 280 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. लोगों की जागरूकता और जिला प्रशासन के सहयोग से ग्वालियर जिले पर कोरोना पूरी तरीके से हावी नहीं हो पाया. यही वजह रही कि अब कोरोना ग्वालियर से पूरी तरह जाने वाला है.

शहर में तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन

इस वक्त शहर में तेजी से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है. उसके बाद शहर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने टीका लगवाया है, जिससे लोगों में वैक्सीन का डर बाहर निकले और लोगों में जागरूकता आये और वो टीका लगवाने के लिए आगे आएं.

Last Updated : Feb 11, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details