ग्वालियर। लंबे समय बाद ग्वालियरवासियों के लिए खुशी का दिन आया है, जब पूरे जिले में एक भी कोरोना का नया मरीज नहीं मिला है. ऐसा 258 दिन बाद हुआ है, जब कोई भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी शहरवासियों को बधाई दी. साथ ही लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह भी दी.
ग्वालियर जिले में 29 मई से रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे, ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. शहर में अभी कोरोना के 41 एक्टिव मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. वे मरीज भी जल्द स्वस्थ होकर घर चले जाएंगे और ग्वालियर कोरोना से जंग जीत जाएगा.
अब तक 15 हजार कोरोना पॉजिटिव