5 महीने से खाली है ग्वालियर महापौर का पद, हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव से किया जवाब तलब - mp news
पूर्व महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के सांसद बनने के बाद ग्वालियर महापौर का पद खाली है. शेजवलकर को इस्तीफा दिए 5 महीने हो चुके हैं, फिर भी अब तक शहर के दूसरे महापौर का चुनाव नहीं हुआ.
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विवेक नारायण शेजवलकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ही महापौर का पद खाली है, 5 महीनों से महापौर के चुनाव की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
महापौर के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि महापौर के नहीं रहने से शहर के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं, पानी सड़क और स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याएं आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं. याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव से इस पूरे मामले पर जवाब तलब किया है.