मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

5 महीने से खाली है ग्वालियर महापौर का पद, हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव से किया जवाब तलब - mp news

पूर्व महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के सांसद बनने के बाद ग्वालियर महापौर का पद खाली है. शेजवलकर को इस्तीफा दिए 5 महीने हो चुके हैं, फिर भी अब तक शहर के दूसरे महापौर का चुनाव नहीं हुआ.

5 महीने से खाली है ग्वालियर महापौर का पद

By

Published : Sep 5, 2019, 11:31 PM IST

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विवेक नारायण शेजवलकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ही महापौर का पद खाली है, 5 महीनों से महापौर के चुनाव की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
महापौर के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि महापौर के नहीं रहने से शहर के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं, पानी सड़क और स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याएं आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं. याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव से इस पूरे मामले पर जवाब तलब किया है.

5 महीने से खाली है ग्वालियर महापौर का पद
लोगों का कहना है कि नगर निगम में कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है, जबकि निगम अधिनियम में प्रावधान है कि यदि चुनाव में 6 महीने से कम का समय है तो महापौर पद के लिए किसी को नामित किया जाए, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया है, राजनीतिक उठापटक के चलते महापौर पद पर अभी तक किसी भी पार्षद की नियुक्ति नहीं हुई है, अब हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव से पूछा है कि उन्होंने इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details