ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोविड-19 का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मध्यप्रदेश में कोविड-19 के मामले 1000 का आंकड़ा पार करने वाले हैं, प्रदेश में अब तक कुल 56 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन ग्वालियर में गुरुवार सुबह तक एक भी कोरोना संदिग्ध पॉजिटिव नहीं मिला है, यहां कुछ छह मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे, जिनमें से सभी की रिकवरी हो चुकी है.
ग्वालियर ने कोरोना को दी मात, सभी मरीज रिकवर, एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य
ग्वालियर में गुरुवार सुबह तक एक भी कोरोना का एक्टिव मरीज नहीं है, पहले छह मरीज मिले थे, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने रिकवर कर लिया है.
ग्वालियर में एक भी सामने नहीं आया कोविड-19 का मामला
ग्वालियर के सभी 6 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल, ग्वालियर में एक भी कोविड-19 का एक्टिव मरीज नहीं है, बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. ताकि नया मामला सामने आने पर फौरन एक्शन लिया जा सके.