ग्वालियर। नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश की 7 फरवरी को आयोजित संविदा स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद एग्जाम को निरस्त कर दिया गया है. वहीं ग्वालियर की पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा इस मामले में पकड़े गए 8 आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने पुलिस की अर्जी को स्वीकार करते हुए तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया जबकि 5 को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.अब पुलिस द्वारा इनसे पूरे गोरखधंधे के नेटवर्क को लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी. इस गैंग के मुख्य सरगना की अभी पुलिस को तलाश है जो कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से बरामद हुए लीक पेपर को मिलान के लिए संबंधित एजेंसी को भेजा है. जिसके बाद पता लग सकेगा कि पेपर में कितने प्रश्न एक जैसे थे?
टेकनपुर में पुलिस ने कुल 33 लोगों को पकड़ा थाः पुलिस ने सभी आरोपियों के पांच दिन के रिमांड की अर्जी में लगाई थी. कोर्ट ने सौरभ तिवारी सहित 5 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए. जबकि 3 लोगों की पुलिस को तीन दिन की रिमांड मिली है. जिनकी रिमांड मिली है उनमे मनीष, दीपू पांडे और धनंजय शामिल हैं. ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस ने डबरा के टेकनपुर स्थित होटल से 33 लोगों को पकड़ा था. इनमें से ये 8 आरोपी थे, जो पर्चा बेच रहे थे. दो आरोपी उत्तर प्रदेश के इलाहबाद के रहने वाले हैं. बाकी दो आरोपी हरियाणा और तीन ग्वालियर के रहने वाले हैं. पुलिस को अभी इनके एक मुख्य साथी की तलाश है, जो कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है. वहीं इसका मास्टर माइंड है. पकड़े गए सभी आरोपियों को आज माननीय न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.