मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Nhm Paper Leak Case: पुलिस को 3 आरोपियों की मिली रिमांड, 5 को न्यायिक हिरासत में भेजा, सरगना की तलाश में लगी 20 टीमें - 5 को न्यायिक हिरासत में भेजा

मध्यप्रदेश के नेशनल हेल्थ मिशन के तहत होने वाली संविदा स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया था. जिसमें से अदालत ने 3 की रिमांड पुलिस को दी है और बाकी 5 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

nhm nurse paper leak case
पुलिस को 3 आरोपियों की मिली रिमांड, 5 को न्यायिक हिरासत में भेजा

By

Published : Feb 8, 2023, 10:50 PM IST

पुलिस को 3 आरोपियों की मिली रिमांड, 5 को न्यायिक हिरासत में भेजा

ग्वालियर। नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश की 7 फरवरी को आयोजित संविदा स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद एग्जाम को निरस्त कर दिया गया है. वहीं ग्वालियर की पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा इस मामले में पकड़े गए 8 आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने पुलिस की अर्जी को स्वीकार करते हुए तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया जबकि 5 को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.अब पुलिस द्वारा इनसे पूरे गोरखधंधे के नेटवर्क को लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी. इस गैंग के मुख्य सरगना की अभी पुलिस को तलाश है जो कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से बरामद हुए लीक पेपर को मिलान के लिए संबंधित एजेंसी को भेजा है. जिसके बाद पता लग सकेगा कि पेपर में कितने प्रश्न एक जैसे थे?

टेकनपुर में पुलिस ने कुल 33 लोगों को पकड़ा थाः पुलिस ने सभी आरोपियों के पांच दिन के रिमांड की अर्जी में लगाई थी. कोर्ट ने सौरभ तिवारी सहित 5 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए. जबकि 3 लोगों की पुलिस को तीन दिन की रिमांड मिली है. जिनकी रिमांड मिली है उनमे मनीष, दीपू पांडे और धनंजय शामिल हैं. ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस ने डबरा के टेकनपुर स्थित होटल से 33 लोगों को पकड़ा था. इनमें से ये 8 आरोपी थे, जो पर्चा बेच रहे थे. दो आरोपी उत्तर प्रदेश के इलाहबाद के रहने वाले हैं. बाकी दो आरोपी हरियाणा और तीन ग्वालियर के रहने वाले हैं. पुलिस को अभी इनके एक मुख्य साथी की तलाश है, जो कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है. वहीं इसका मास्टर माइंड है. पकड़े गए सभी आरोपियों को आज माननीय न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

UP के मुन्ना भाईयों ने MP में नेशनल हेल्थ मिशन एग्जाम का पेपर किया लीक, 15 लाख में बेचा पर्चा, परीक्षा निरस्त

मुख्य आरोपी गिरफ्त से दूरःआरोपियों से बरामद हुए मोबाइल की भी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचने के लिए 20 से अधिक अलग-अलग टीमें तैयार की हैं. ताकि मास्टर माइंड को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. उसके पकड़ने के बाद ही पता लग सकेगा कि मुख्य आरोपी द्वारा यह पेपर कैसे प्राप्त किया गया और कौन-कौन लोग इस मामले में शामिल हैं. पुलिस की अलग-अलग टीमें ग्राउंड लेवल पर काम कर रही हैं और यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि जिस कंपनी को पेपर तैयार कराने का ठेका दिया गया था उसकी भूमिका क्या है? यह तभी पता चल सकेगा जब मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ आएगा.

परीक्षार्थियों से लिया गया था टोकन अमाउंटः सांघी ने बताया कि आरोपियों से बरामद हुए पेपर मिलान के लिए भेज दिए गए हैं. पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जो पेपर लीक हुआ है वह पहली पाली का था या दूसरी पाली का. तलाशी में आरोपियों के पास से कई स्टूडेंट्स के डाॅक्यूमेंट्स भी मिले हैं. जो पर्चा लीक मामले में कथित आरोपियों ने गारंटी के तौर पर रखे थे.आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जिन उम्मीदवारों से पर्चे का सौदा हुआ था, उन सभी से टोकन अमाउंट लिया गया था. बकाया राशि एग्जाम के बाद लिया जाना तय हुआ था. पुलिस इस मामले में NHM के अफसरों की भूमिका भी जांच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details