मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Impact News: रंग लाई ईटीवी भारत की मुहिम, फिर से रिओपन होगा 'ऑक्सीजन प्लांट' - news of ETV bharat will reopen effect of oxygen plant

ईटीवी भारत की खबर का असर के बाद ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने की कवायद शुरू होगी.

Impect story
फिर से रिओपन होगा 'ऑक्सीजन प्लांट'

By

Published : Apr 23, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 6:37 PM IST

ग्वालियर। मालनपुर इंडस्ट्रीज इलाके में 1998 से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा जीवित करने के लिए ईटीवी भारत की मुहिम रंग लाई है. ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खुद ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए आश्वासन दिया है कि जल्द ही बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने की कवायद शुरू होगी और इसको लेकर ईटीवी भारत को विशेष धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आपकी इस सार्थक पहल को मैं प्रणाम करता हूं. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट को फिर से चालू करने के लिए मेरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जिला प्रशासन से बात हुई है.

ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर

सिस्टम की त्रासदी! दशकों से बंद है रोजाना 90 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने वाला प्लांट

ऑक्सीजन प्लांट के मैनेजर से हो रही है चर्चा

मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने आगे बताया कि एमपी आयरन फैक्ट्री के मैनेजर जैन साहब से मेरी लगातार बातचीत हो रही है. एमपी आयरन फैक्ट्री में है ऑक्सीजन का प्लांट स्थित है. इसको चालू कराने के लिए हम लगे हुए हैं और यह जानकारी ले रहे हैं कि इस प्लांट को चालू कराने के लिए कितना खर्चा आएगा और संभावना है कि जल्द ही सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से इस प्लांट को चालू कराया जाएगा.

ईटीवी भारत ने दिखाई थी बंद ऑक्सीजन प्लांट पर स्टोरी

मालनपुर इंडस्ट्रीज में स्थित है बंद ऑक्सीजन प्लांट

एशिया की सबसे बड़ी एमपी आयरन फैक्ट्री में स्थित यह ऑक्सीजन प्लांट मौजूद है और यह 1980 के बाद बंद है. ईटीवी भारत में इसकी पड़ताल की और सबसे पहले मौके पर पहुंचकर उसका मौका मुआयना किया. यह ऑक्सीजन प्लांट एक दिन में 90 मैट्रिक टन ऑक्सीजन देता है. लेकिन 1980 से बंद पड़ा हुआ है इस वजह से धीरे-धीरे तब्दील होता जा रहा है. ईटीवी भारत की पड़ताल में हमने बताया था कि सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन अगर इसे दोबारा ही रीस्टार्ट करने की योजना बनाता है तो फिर से यह ऑक्सीजन प्लांट जिंदा हो सकता है और लोगों के लिए संजीवनी का काम कर सकता है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details