ग्वालियर।नए वर्ष में सच में ही उन लोगों की उम्मीदें परवान चढ़ने वालीं है, जिन्होंने नए उद्योग, व्यापार में पूंजी निवेश करने की सोची है. रोजगार की तलाश वालों के लिए भी अच्छी संभावनाएं बनेंगी. (New year 2023 according to astrology) सितारे बता रहे है कि, रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण व्याप्त तनाव के बादल भी छंट जाएंगे. जाने-माने ज्योतिष गिर्राज शरण शर्मा ने नव वर्ष को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. ज्योतिष गिर्राज शरण शर्मा कहते है कि, 2023 का मूलांक 7 है. जिसे ग्रहों के हिसाब से नेप्च्यून ग्रह रिप्रजेंटेट करता है. इसके प्रतिनिधि होने पर रसदार फलों की बड़ी मात्रा में पैदावार होती है. इसलिए आम, मौसम्मी, संतरा और नींबू जैसे फलों के शौकीन लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर है, क्योंकि नव वर्ष में इनकी व्यापक और गुणवत्तापूर्ण पैदावार होने इनसे बाजार पटा मिलेगा. सस्ते भी मिल सकेंगे.
अंतरराष्ट्रीय तनाव होंगे कम:ग्रहों की मौजूदगी और उनकी चाल की ज्योतिषीय गणना और विश्लेषण बताता है कि, 2023 में 10 जनवरी को शनि मकर राशि से कुम्भ राशि मे प्रवेश होगा. उससे अंतरराष्ट्रीय विवाद कम होंगे. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा झंझट भी कमजोर पड़ेगा. अन्य अंतरराष्ट्रीय तनाव जो चल रहा है. वह भी कम हो जाएगा.
घटेगी मंहगाई,बढ़ेंगे रोजगार:ज्यातिष गिर्राज शरण शर्मा दावा करते है कि, नव वर्ष में उद्योग, व्यापार, रोजगार में बढ़ोतरी और मंहगाई में कमी आएगी. उनका कहना है कि ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शनि जब कुम्भ राशि में पहुंचता है तो तेजी से औद्योगिकरण होता है. मंहगाई कम होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. भाव कम होंगे जन जींवन शांतिपूर्ण रहेगा.