मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिष के अनुसार कैसा होगा नव वर्ष : नव वर्ष में लोगों को मिलेगी मंहगाई से निजात, व्यापार,रोजगार और निवेश के अच्छे अवसर आएंगे

New year 2023 according to astrology: वर्ष 2022 की विदाई होने वाली है. रविवार से नव वर्ष 2023 आ जाएगा. बीते 2 वर्ष में कोरोना काल ने लोगों को भयमुक्त करके उनमें फिर उत्साह और उमंग का संचार किया था. जिदगी फिर से पटरी पर लौटी थी. अब 2023 पर बड़ी उम्मीदों से लोग निगाह लगाए बैठे है.

New year 2023 according to astrology
ज्योतिष के अनुसार नव वर्ष 2023

By

Published : Dec 31, 2022, 5:08 PM IST

ज्योतिष के अनुसार नव वर्ष 2023

ग्वालियर।नए वर्ष में सच में ही उन लोगों की उम्मीदें परवान चढ़ने वालीं है, जिन्होंने नए उद्योग, व्यापार में पूंजी निवेश करने की सोची है. रोजगार की तलाश वालों के लिए भी अच्छी संभावनाएं बनेंगी. (New year 2023 according to astrology) सितारे बता रहे है कि, रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण व्याप्त तनाव के बादल भी छंट जाएंगे. जाने-माने ज्योतिष गिर्राज शरण शर्मा ने नव वर्ष को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. ज्योतिष गिर्राज शरण शर्मा कहते है कि, 2023 का मूलांक 7 है. जिसे ग्रहों के हिसाब से नेप्च्यून ग्रह रिप्रजेंटेट करता है. इसके प्रतिनिधि होने पर रसदार फलों की बड़ी मात्रा में पैदावार होती है. इसलिए आम, मौसम्मी, संतरा और नींबू जैसे फलों के शौकीन लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर है, क्योंकि नव वर्ष में इनकी व्यापक और गुणवत्तापूर्ण पैदावार होने इनसे बाजार पटा मिलेगा. सस्ते भी मिल सकेंगे.

अंतरराष्ट्रीय तनाव होंगे कम:ग्रहों की मौजूदगी और उनकी चाल की ज्योतिषीय गणना और विश्लेषण बताता है कि, 2023 में 10 जनवरी को शनि मकर राशि से कुम्भ राशि मे प्रवेश होगा. उससे अंतरराष्ट्रीय विवाद कम होंगे. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा झंझट भी कमजोर पड़ेगा. अन्य अंतरराष्ट्रीय तनाव जो चल रहा है. वह भी कम हो जाएगा.

घटेगी मंहगाई,बढ़ेंगे रोजगार:ज्यातिष गिर्राज शरण शर्मा दावा करते है कि, नव वर्ष में उद्योग, व्यापार, रोजगार में बढ़ोतरी और मंहगाई में कमी आएगी. उनका कहना है कि ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शनि जब कुम्भ राशि में पहुंचता है तो तेजी से औद्योगिकरण होता है. मंहगाई कम होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. भाव कम होंगे जन जींवन शांतिपूर्ण रहेगा.

उद्योग स्थापना और पूंजी निवेश के लिए बेहतर:2023 में ग्रहों की जो स्थिति बन रही है और उनकी चाल और गति का आकलन करने पर पंडित गिर्राज जी बताते हैं, जो लोग उद्योग व्यापार में विनिवेश करने की प्रतीक्षा में हैं. उनके लिए यह नव वर्ष सुनहरा अवसर लाएगा और लोगों को इससे लाभ मिलेगा. विनिवेश के रास्ते खुलेंगे.

Grahan 2023 date: नए साल में कब और कितने ग्रहण होंगे? जानिए समय, तारीख और सूतक और राशियों पर प्रभाव

मकर-शनि ने मचाया था कोहराम:बीते वर्षों में व्याप्त तनाव को लेकर गिर्राज शरण का कहना है कि ज्योतिषीय गणना के अनुसार मकर राशि का शनि जब जब पृथ्वी पर आता है. तब तब तनाव, भय और आतंक फैलता है. 2020, 21, 22 में मकर राशि का शनि ही चल रहा था. जिसने कोरोना के जरिए तबाही मचाई. यह ग्रह चाल इससे पहले जब आई तो खाड़ी युद्ध हुआ. सद्दाम का खात्मा हुआ. 1962 में जब आया तब युद्ध हुए. चीन ने आक्रमण किया. इससे पहले 2030 में भयंकर प्लेग फैला था. जब महाभारत का युद्ध हुआ तब भी मकर का शनि था. ज्योतिष अध्ययन बताते है कि मकर के शनि में युद्ध,महामारी जैसी प्रलयंकारी स्थिति बनती है.

इन जन्मतिथि वालों के लिए फलदायी:10 जनवरी के बाद से 2023 का वर्ष आम जनता के लिए हर दृष्टि से मंगलकारी रहने वाला है. इसमें आर्थिक प्रवाह बढ़ेगा. सुख शांति रहेगी. जिनकी 7,16 और 25 जन्मतिथि है. यानी जिनका मूलांक 2,20,11 हो जो चंद्रमा प्रतिनिधित्व कर रहा हो, उनके लिए विशेष अवसर है. व्यापार को बढ़ाने का. रोजगार मिलने का और विदेश यात्रा का अनमोल अवसर इस वर्ष मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details