मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक जून से शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन, ग्वालियर स्टेशन पर किए गए सुरक्षा के इंतजाम - gwalior railway station

एक जून से देश भर में ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा, जिसके लिए रेलवे ने तैयारियां भी पूरी कर ली है. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से कई बदलाव किए गए हैं.

ground report
ग्राउंड रिपोर्ट

By

Published : May 30, 2020, 8:20 PM IST

ग्वालियर। एक जून से पूरे देश में शुरू हो रही ट्रेनों के परिचालन को देखते हुए ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा है. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सोमवार से ट्रेनों का ठहराव होगा, यहां पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा. प्लेटफार्म पर आने से पहले सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. अगर यात्री का तापमान ज्यादा निकला तो उसकी यात्रा रद्द की जा सकती है. ऐसी स्थिति में रेलवे यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा वापस करेगा.

ग्राउंड रिपोर्ट

यात्रियों को सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना होगा. वहीं यात्री को ट्रेन के समय से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4 को पूरी तरह से बंद रखा गया है. यात्री केवल प्लेटफार्म नंबर एक के मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे और निकलेंगे.

एक जून से शुरू हो रही ट्रेनों के परिचालन को देखते हुए ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं पूरी तरह से बदल दी गई हैं. यात्रियों को स्टेशन पर छोड़ने के लिए उनके परिजन स्टेशन के मुख्य द्वार तक ही आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details