ग्वालियर। शहर के कारोबारियों से 70 से 80 करोड़ रुपए हुंडी लगाने के नाम पर लेकर गायब हुए उनके दलाल आशु गुप्ता के पिता नाथू लाल गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ व्यापारियों ने 11 मार्च को आंदोलन और हड़ताल करने की घोषणा की है, तो वहीं हुंडी दलाल के वकील सचिन गुप्ता ने इस पूरे मामले में एक नया पेंच पैदा कर दिया है. (hundi fraud in gwalior)
दलाल के वकील ने रखी अपनी बात
सचिन गुप्ता ने कहा है कि हुंडी ठगी केवल लोगों की जुबान पर है. इसका कोई प्रमाण पत्र किसी भी व्यापारी के पास नहीं है. साथ ही जो व्यापारी पुलिस के पास पहुंचे हैं, उनकी संख्या भी बहुत कम है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई ठगी नहीं हुई है. वकील का कहना है कि मीडिया के माध्यम से उन्होंने कहा कि जिस व्यापारी के साथ ठगी हुई है, वह सामने आए. कोई भी व्यापारी अभी तक सामने नहीं आया है. वकील का कहना है कि सभी व्यापारी टैक्स के डर से अपना नाम सामने नहीं ला रहे हैं. अगर व्यापारी 80 करोड़ की ठगी बता रहे हैं, तो इसमें सीधे इसमें 28 करोड़ का टैक्स की चोरी है. (income tax fraud in gwalior)