ग्वालियर। जिले के बेहट थाना क्षेत्र के अरोड़ा गांव में आपसी रंजिश में तीन भतीजों ने चाचा को गोली मार दी. जिसके बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल चाचा को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल की पहचान सत्यवीर गुर्जर के तौर पर की गई है.
आपसी रंजिश में भतीजों ने चाचा को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - gwalior
ग्वालियर के बेहट थाना क्षेत्र के अरोड़ा गांव में आपसी रंजिश में भतीजों ने चाचा से मारपीट की और उसके बाद गोली मार दी. फिलहाल घायल की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है.
पीड़ित के भाई तिलक सिंह गुर्जर ने बताया कि सत्यवीर और उसके भतीजों के बीच एक साल पहले पानी को लेकर विवाद हुआ था. सत्यवीर खेत पर काम कर रहा था, तभी तीनों आरोपी गिरिराज, दिनेश और शिवराज मौके पर पहुंचे और उससे मारपीट शुरू कर दी. सत्यवीर ने जैसे ही आरोपियों के चंगुल से भागना चाहा, तो आरोपियों ने उसकी पीठ पर गोली चला दी. परिजनों के मुताबिक पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है.
परिजनों ने फिलहाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया है. तीनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.