ग्वालियर। शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में बदलापुरा में सरकारी जमीन पर पूर्वजों की समाधि बनाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. इसमें 37 से ज्यादा लोगों के खिलाफ पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज किया है. झगड़े की अंदरूनी वजह पिछले पार्षद चुनाव को लेकर भी है. दोनों पक्षों की ओर से कांच की बोतलों का पथराव और लाल मिर्ची का पाउडर फेंका गया. खास बात यह है कि इस झगड़े में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
गली में कब्जे को लेकर पड़ोसियों में जमकर चले पत्थर, कई घायल - बदलापुरा में सरकारी जमीन
ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में बदलापुरा में सरकारी जमीन पर पूर्वजों की समाधि बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और वो इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कांच की बोतलें और लाल मिर्ची का पाउडर फेंका जिसमें कई लोग घायल हुए.
![गली में कब्जे को लेकर पड़ोसियों में जमकर चले पत्थर, कई घायल Gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9602320-223-9602320-1605859062867.jpg)
पता चला है कि, बदनापुरा में रहने वाले चैन सिंह छारी और धारा जीत का परिवार आमने-सामने रहता है. दिवाली के बाद पूर्वजों की याद में बेडिया समाज के लोग उनकी छतरियां बनवाते हैं. पीछे सरकारी जमीन का टुकड़ा था, जिस पर अपने पूर्वजों की छतरी बनवाने को लेकर चैन सिंह ने धारा जीत द्वारा छत्री निर्माण पर आपत्ति उठाई. इसी पर दोनों गुटों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों की ओर से पंचायत भी चल रही थी, लेकिन बड़े बुजुर्गों की समझाइश का कोई असर नहीं हुआ.
ऐसे में दोनों ओर से पथराव हुआ. कांच की बोतल एक दूसरे पर फेंकी गई. 37 लोगों को मामले में नामजद किया गया है. धारा जीत का परिवार राजनीति से भी जुड़ा है पिछले पार्षद चुनाव में किस्मत आजमाना चाहता था, लेकिन चैन सिंह के परिवार का समर्थन प्रतिद्वंदी मेहरबान सिंह की तरफ था. इससे दोनों पक्षों में दुश्मनी और ज्यादा बढ़ गई थी.