ग्वालियर।शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली कक्षा बारहवीं की एक छात्रा ने साथ पड़ोसी ने होटल में ले जाकर दुष्कर्म कर दिया. छात्रा कुछ समय पहले बाजार के लिए जा रहे थी, तभी युवक विक्की पटेल उसे मिला और कहा कि उसके पिता का यानी लड़की के पिता का एक्सीडेंट हो गया है. यह सुन लड़की उसकी बाइक पर बैठ गई, लेकिन लड़की को विक्की अस्पताल ना ले जाते हुए होटल ले गया. होटल में युवक ने छात्रा से दुष्कर्म किया.
- युवक पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज
युवक लड़की को युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टार होटल में ले गया. यहां पर युवक ने छात्रा से दुष्कर्म किया. छात्रा को युवक ने धमकाया कि यदि उसने इस मामले में शिकायत की तो वह उसे जिंदा नहीं छोड़ेगा. डरी सहमी छात्रा कुछ समय तक चुप्पी साधे रही, आखिरकार उसने परिजनों को पूरी घटना से अवगत कराया. परिजन के साथ लड़की पुलिस थाने पहुंची और आरोपी विक्की पटेल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म, छेड़खानी और अपहरण जैसे संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया.