ग्वालियर। जिले में महिला के साथ उसके ही दोस्त द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वहीं दुष्कर्म के दौरान आरोपी ने महिला का वीडियो बना लिया था. जिसके बाद आरोपी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दो साल तक दुष्कर्म करता रहा. जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी की शिकायत पुलिस से की है.
दोस्ती के बाद दुष्कर्म, अब जान से मारने की धमकी - mp news
ग्वालियर में महिला के साथ दो साल तक ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले महिला से दोस्ती की फिर महिला के साथ दुष्कर्म कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का मामला: आरोपी को फांसी की मांग पर चक्काजाम
- ब्लैकमेल कर दो सालों तक दुष्कर्म
ग्वालियर थाना क्षेत्र इलाके के कोटपुरा में रहने वाली 36 वर्षीय महिला की दो साल पहले पड़ोस में रहने वाले राजू से फोन पर बातचीत के जरिये दोस्ती हो गई थी. कुछ समय बाद राजू ने महिला के घर आना जाना शुरू कर दिया. एक दिन महिला को घर में अकेला पाकर राजू ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान पड़ोसी राजू पाल ने महिला फोटो खीचें और वीडियो भी बना लिये थे. जिसके बाद महिला को ब्लैकमेल कर आरोपी दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. इम वारदात के बारे में जब महिला के पति को पता चला, तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.