मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लपरवाही की हद: जांच कराने लाइन में घंटों खड़ा रहा बुजुर्ग, नंबर आने से पहले तोड़ा दम - ग्वालियर

ग्वालियर के हजीरा सिविल अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक 60 साल का बुजुर्ग जांच कराने के लिए घंटों लाइन में लगा रहा, इसी दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई.

negligence-of-hazir-civil-hospital-old-man-died-in-gwalior
हजीरा सिविल अस्पताल की लापरवाही ने ली बुजुर्ग की जान

By

Published : May 6, 2021, 10:56 AM IST

ग्वालियर ।शहर के हजीरा सिविल अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां एक 60 वर्षीय बुजुर्ग जांच करने के लिए कई घंटों लाइन में खड़ा रहा. काफी देर लाइन खड़े होने के कारण बुजुर्ग की तबीयत खराब हो गई. तबीयत खराब होने के कारण बुजुर्ग को डॉक्टर के पास लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.

सिस्टम की लापरवाही के चलते बुजुर्ग की गई जान

शहर के सिविल अस्पताल में 60 वर्षीय बुजुर्ग सुबह 12 बजे अपनी जांच कराने के लिए पहुंचा था . मृतक बुजुर्ग 2 दिन पहले खांसी और गले में खराश होने के कारण जांच कराने के लिए आया था. लाइन में आधा घंटे खड़ा होने के बाद बुजुर्ग अचानक गिर गया. जानकारी मिलते ही डॉक्टरों ने बुजुर्ग की जांच की, लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी.

लाइन में खड़ा परेशान होता रहा बुजुर्ग

ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना संक्रमण के बाद लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. भीषण गर्मी में जांच कराने के लिए जो बुजुर्ग आ रहे हैं, उनके लिए कोई इंतजाम नहीं है. उन्हें लंबी -लंबी लाइनों में खड़ा होकर जांच का इंतजार करना पड़ता है. इस समय जांच कराने वाली लोगों की संख्या अधिक है. इस कारण बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है. जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बुजुर्गों के लिए कोई ऐसा इंतजाम नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details