मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संभागीय कमिश्नर ऑफिस में पनप रहा डेंगू का लार्वा, स्वास्थ्य विभाग के दावों की खुली पोल - CMHO Gwalior

ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग हर साल डेंगू की रोकथाम और फागिंग को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है. लेकिन मोती महल में संचालित संभागीय कमिश्नर के दफ्तर के सामने रखी मटके पोल खोल दी है.

ग्वालियर

By

Published : Jul 12, 2019, 6:51 PM IST

ग्वालियर। ईटीवी भारत आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहा हैं जिसने स्वास्थ विभाग के बड़े-बड़े दावों की पोल खुल जाएगी. स्वास्थ्य विभाग हर साल डेंगू की रोकथाम और फागिंग को लेकर चाहे कितने ही दावे क्यों न कर ले, लेकिन ये तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं.

स्वास्थ्य विभाग के दावों की खुली पोल

ग्वालियर के मोती महल में संचालित संभागीय कमिश्नर के दफ्तर के सामने रखे मटके ने विभाग की अनदेखी को जगजाहीर कर दिया है. ग्वालियर संभागीय कमिश्नर ऑफिस के सामने रखे, मटके में डेंगू का लारवा पनप रहा है. मटके में हजारों की संख्या में डेंगू के लारवा मौजूद है.

ग्वालियर के मोती महल में लगभग 100 से ज्यादा सरकारी विभागों के दफ्तर है और यहां रोज एक सैकड़ों लोग आते हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग हर साल की तरह इस बार भी डेंगू की रोकथाम के खोखले दावे करके अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने में लगा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पहले से अलर्ट है जिसके चलते हर शासकीय विभाग में एक व्यक्ति को जिम्मेदारी दी गई है. जो अपने आसपास लारवा पनपने नहीं देगा. इसके अलावा यदि संभागीय कमिश्नर के दफ्तर के सामने डेंगू का लारवा पनप रहे हैं, तो अधिकारियों को निर्देशित कर उसे नष्ट कराया जाएगा साथ ही नगर निगम के साथ मिलकर डेंगू को खत्म करने के लिए काम में तेजी लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details