मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई नीट की परीक्षा, 6 हजार से ज्यादा छात्र हुए शामिल - Gwalior news

देशभर में रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया. ग्वालियर में 6 हजार से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं. छात्र-छात्राओं को 2 बजे से होने वाली इस परीक्षा में एक बजे तक प्रवेश करना था.

neet
नीट की परीक्षा

By

Published : Sep 13, 2020, 7:11 PM IST

ग्वालियर।देशभर में रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया. कोरोना महामारी के दौर में इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ग्वालियर चंबल संभाग के अलग-अलग जिलों से कई परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. ग्वालियर में 6 हजार से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं. छात्र-छात्राओं को 2 बजे से होने वाली इस परीक्षा में एक बजे तक प्रवेश कर लेना था.

नीट की परीक्षा
बता दें कि कई कई छात्र-छात्राएं 1:30 बजे तक अपने परीक्षा केंद्र आते रहे, जिसमें उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं कई छात्रों ने अपने आईडी प्रूफ के लिए वोटर कार्ड आधार कार्ड या पेन कार्ड को नहीं लाए जिसके बदले छात्र 12वीं के रिजल्ट का प्रिंट लेकर पहुंचे थे, जिसे परीक्षा केंद्र पर अमान्य कर दिया गया। जिसके कारण छात्रों को भाग दौड़ करके अपने परिजनों से पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड मौके पर मंगाना पड़ा.देश भर में नीट के लिए करीब 16 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है. वहीं एक कमरे में 24 की जगह 12 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. ग्वालियर में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें करीब छह हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए. जबकि शाम की पाली में 2 से 5 के बीच परीक्षा आयोजित की गई कोरोना के कारण छात्रों को कई गाइडलाइन जारी की गई थी. जिनमें उन्हें जूते पहनने की मनाही की गई थी. जबकि 50ml का सैनिटाइजर के बोतल के अलावा मास्क पहनने का भी आदेश दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details