ग्वालियर के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई नीट की परीक्षा, 6 हजार से ज्यादा छात्र हुए शामिल - Gwalior news
देशभर में रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया. ग्वालियर में 6 हजार से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं. छात्र-छात्राओं को 2 बजे से होने वाली इस परीक्षा में एक बजे तक प्रवेश करना था.
नीट की परीक्षा
ग्वालियर।देशभर में रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया. कोरोना महामारी के दौर में इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ग्वालियर चंबल संभाग के अलग-अलग जिलों से कई परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. ग्वालियर में 6 हजार से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं. छात्र-छात्राओं को 2 बजे से होने वाली इस परीक्षा में एक बजे तक प्रवेश कर लेना था.