मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दस B.Ed कॉलेजों की मान्यता रद्द, NCTE नियमों का पालन ना करने पर गिरी गाज - Gwalior-Chambal division

ग्वालियर- चंबल संभाग में NCTE के नियमों का पालन नहीं करने पर 10 B.Ed कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है.

NCTE ने की 10 कॉलेजों की मान्यता रद्द

By

Published : Aug 26, 2019, 3:39 PM IST

ग्वालियर। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ग्वालियर- चंबल संभाग के 10 B.Ed कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है. इन सभी कॉलेजों पर आरोप है, कि उन्होंने NCTE के नियमों का पालन नहीं किया.

NCTE ने की 10 कॉलेजों की मान्यता रद्द


बताया जा रहा है कि NCTE ने मध्यप्रदेश के कुल 44 कॉलेजों की मान्यता रद्द की है, जिसमें से 10 कॅालेज ग्वालियर- चम्बल संभाग के हैं. वहीं इस बारे में जीवाजी यूनिवर्सिटी के PRO शांति देव सिसोदिया का कहना है, कि हाल ही में NCTE की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें कॉलेजों की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया है.


चूंकि अब NCTE ने मान्यता रद्द कर दी है, ऐसे में जीवाजी यूनिवर्सिटी इन्हें आगे संबद्धता प्रदान नहीं करेगी. साथ ही उनका कहना है कि जीवाजी यूनिवर्सिटी हर साल अपने स्तर पर भी संबंधित कॉलेजों की निरीक्षण करती है और जो कॉलेज नियमों को पूरा करते हैं उन्हीं को संबंद्धता देती है. सिसोदिया ने कहा कि यदि बीच सेशन में भी किसी कॉलेज की कोई शिकायत मिलती है, तो बकायदा एक कमेटी बनाकर उस कॉलेज की जांच करवाई जाती है.


गौरतलब है कि ग्वालियर- चंबल संभाग में B.Ed कॉलेजों की भरमार है, यह कॉलेज बड़ी संख्या में बाहरी छात्रों का एडमिशन लेते हैं, क्योंकि यह छात्र बाहरी होते हैं इसीलिए क्लास अटेंड करने भी नहीं आते हैं. इन कॉलेजों के पास ना तो तय नियमों के अनुसार भवन हैं और न ही पदस्थ शिक्षक होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details