मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड हाईवे पर ट्रक से 1 करोड़ का डोडा चूरा बरामद, राजस्थान हो रही थी तस्करी - भिंड हाईवे

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भिंड हाईवे से एक ट्रक डोडा चूरा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि बिहार के गया जिले से इसे राजस्थान के जोधपुर ले जाया जा रहा था.

Doda sawdust recovered
डोडा चूरा बरामद

By

Published : Sep 29, 2020, 1:37 PM IST

ग्वालियर।एनसीबी यानी केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो(Central Narcotics Bureau) ने एक ट्रक डोडा चूरा( Doda sawdust) बरामद किया है. जिसे चोरी छुपे बिहार से राजस्थान ले जाया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर इस ट्रक को भिंड हाईवे से बरामद किया गया है. पकड़े गए डोडा चूरा की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.

दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को जानकारी मिली थी कि भिंड हाईवे (Bhind Highway) से बड़ी मात्रा में डोडा चूरा की राजस्थान के लिए तस्करी हो रही है. बिहार के गया जिले से इसे राजस्थान के जोधपुर ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर एनसीबी ने जाल बिछाया और भिंड हाईवे से एक संदिग्ध को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर इसमें डोडा चूरा के कई बोरे रखे मिले. पकड़े गए डोडा चूरे के बोरा का वजन 1750 किलोग्राम है. इस मामले में ट्रक ड्राइवर जगदीश विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने जोधपुर और गया में भी अपनी टीमों को भेजा है. नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि गया में किस तस्कर ने डोडा चूरे की यह खेप भेजी है, लेकिन इतना पता चला है कि जोधपुर में डोडा चूरा को भंवरलाल नामक व्यक्ति के पास भेजा जा रहा था. फिलहाल ट्रक व डोडा चूरा को एनसीबी(NCB) के मुख्यालय माल रोड मोरार पर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details