ग्वालियर। नौतपा के छठवें दिन ग्वालियर चंबल-अंचल में झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. दोपहर में भीषण गर्मी के दौरान अचानक बादल छाए और उसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. यह बारिश लगभग 1 घंटे तक चली और अंचल के कई इलाकों में हल्के ओले गिरने की भी खबर है. इसके साथ ही बारिश के चलते कई इलाके ऐसे हैं जो पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. नौतपा के बीच झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश का दौर अभी लगातार जारी रहने वाला है.
भारी बारिश से जलमग्न हुआ पॉश इलाका: मंगलवार को नौतपा का छठवां दिन बारिश की वजह से बेअसर हो गया. इसी के चलते मौसम वैज्ञानिक ने यह चेतावनी दी है कि आगामी 3 दिन तक तेज आंधी के साथ-साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. इसकी शुरुआत आज मंगलवार ग्वालियर चंबल-अंचल से हो गई है. सुबह से ही अंचल में बादल छाए रहे और दोपहर के वक्त झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, साथ ही शहर का पॉश इलाका सिटी सेंटर में भी कई जगह जलभराव हो गया है. इसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.