Wrestler Rani Rana: मीडिया के सामने आईं अंतरराष्ट्रीय रेसलर रानी राणा, बताया-कैसे ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित और दहेज की मांग - ससुराल वाले दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित
अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान रानी राणा ने बीते दिन ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाए हुए FIR दर्ज कराई थी. वहीं मंगलवार को पहलवान रानी राणा ने खुलासा करते हुए ससुराल वालों द्वारा किए गए अत्याचार के खुलासे किए हैं.
अंतरराष्ट्रीय रेसलर रानी राणा
By
Published : Aug 8, 2023, 5:36 PM IST
अंतरराष्ट्रीय रेसलर रानी राणा के खुलासे
ग्वालियर। अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान और ग्वालियर की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर इस समय रानी राणा अपनों से ही लड़ाई लड़ रही हैं. रानी राणा को उसके ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित और दहेज एक्ट की मांग की जा रही है. जिसको लेकर पुलिस ने रानी राणा के पति और सास-ससुर पर मामला दर्ज किया है. अब इस मामले में महिला पहलवान रानी राणा खुलकर मीडिया के सामने आ गई हैं. जिन्होंने मीडिया के सामने अपने ससुराल वालों के बारे में बताया कि वह किस तरह उसे प्रताणित करते हैं और उनकी क्या मांग है.
रानी राणा ने किया खुलासा: अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान रानी राणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि " 5 महीने पहले उनके पति ने मारपीट की. इसके साथ ही उनका गला भी दबाया. इस दौरान पति के साथ माता-पिता भी मौजूद थे. इसके साथ ही रानी राणा ने बताया है कि उनके पति ने माता-पिता को फोन कर कहा कि अपनी बेटी को ले जाओ नहीं तो जिंदा नहीं बच पाएगी. महिला पहलवान रानी राणा ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगातार दहेज के लिए उनकी मारपीट करते रहते हैं."
ससुराल वाले गाली-गलौच देकर करते हैं बात: अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान रानी राणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "उनके ससुराल वालों को आपत्ति है कि वह किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए न जाए. उनका कहना है कि उनके खेलने से परिवार वालों को क्या फायदा हो रहा है. इसके साथ ही रानी राणा ने बताया कि जब किसी प्रतियोगिता में उनके बैनर या सम्मान होता है तो उनके ससुराल वालों को काफी परेशानी होती है. रानी राणा ने बताया है कि उनके पति और सास-ससुर माता-पिता को गाली देकर बात करते हैं. साथ ही दहेज को लेकर बात करते हैं कि उन्हें शादी में कुछ नहीं मिला.
लड़की हूं लड़ सकती हूं:अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान का कहना है कि मेरी जैसी कई ऐसी प्रतिभाएं हैं, जो अपनी उपस्थिति के कारण अपने हुनर का दम घोंट रही हैं. रानी राणा ने बताया है कि वह कई महीनों से ससुराल वालों की प्रताणना झेल रही है. कहते हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं, वही मैंने हिम्मत दिखाई और 3 साल तक सहने के बाद मैंने सोचा कि मैं अब ऐसी जिंदगी नहीं जीना चाहती हूं. इसलिए आगे आने वाली पीढ़ी के लिए मैंने कदम बढ़ाया है.