मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल लोक अदालत का किया गया आयोजन , हाईकोर्ट और जिला न्यायालय में हुआ मामलों का निराकरण - 2000 मामलों का पंजीयन

ग्वालियर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शनिवार को ग्वालियर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें हाईकोर्ट जिला न्यायालय, कुटुंब न्यायालय और तहसील न्यायालय में विभिन्न खंडपीठों का गठन किया गया था. और आपसी सुलह से मामलों का निराकरण किया गया.

National Lok Adalat was organized
नेशनल लोक अदालत का किया गया आयोजन

By

Published : Feb 8, 2020, 5:04 PM IST

ग्वालियर। जिले में इस साल की पहली नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया, लेकिन पिछले दो महीने पहले लगाई गई लोक अदालत के कारण इस बार अपेक्षाकृत कम भीड़ थी. फिर भी बिजली और संपत्ति कर के स्टॉलों पर ज्यादा भीड़ देखी गई और इसके साथ ही पारिवारिक मैटर के मामलों को इस बार ज्यादा सुलझाने के लिए देखा गया.

नेशनल लोक अदालत का किया गया आयोजन

बता दें की हाईकोर्ट और जिला न्यायालय में लोक अदालत के आयोजन के चलते करीब 2000 मामलों का पंजीयन किया गया था, लेकिन कम संख्या में ही इस बार मामलों का निराकरण किया गया. इसके पीछे इन दिनों चल रहे शादी समारोह को खास वजह माना जा रहा है, लेकिन जरूरतमंद लोग न्यायालय पहुंचे और कोर्ट के समक्ष आपसी सुलह और समझौते से सालों से लंबित मामलों का निराकरण करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details