ग्वालियर। मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मचा सियासी घमासान मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए सिर दर्द साबित होता नजर आ रहा है. पार्टी जहां इस मामले को लेकर बैकफुट पर है, तो वहीं बीजेपी निशाना साधने से नहीं चूक रही है. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीएम कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा है कि, वो मध्यप्रदेश में कांग्रेस को सड़कों पर लाकर जरूर खड़ा कर देंगे.
सिंधिया और सीएम के बीच मचे घमासान पर बोले नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस को सड़कों पर खड़ा कर देंगे कमलनाथ - पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा
सीएम कमलनाथ और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मचे सियासी घमासान के बीच पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस को मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ जरूर सड़क पर लाकर खड़ा कर देंगे.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 'कमलनाथ का एक बयान आया है कि, वचन पत्र पांच साल के लिए होता है. कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि, 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा, नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. अगर कांग्रेस 10 दिन में मुख्यमंत्री बदलती, तो अभी तक उनका पूरा मंत्रिमंडल मुख्यमंत्री बन जाता'.
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 'न तो किसानों का कर्जा माफ हुआ, न बेरोजगारों को रोजगार मिला, क्योंकि सीएम कमलनाथ वल्लभ भवन की 5वीं मंजिल से नीचे नहीं आएंगे'.