मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP के संपर्क में कांग्रेस विधायक, समय आने पर किया जाएगा इस्तेमाल: नरेंद्र तोमर

लोकसभा चुनाव के 7 चरण के मतदान संपन्न होने के बाद जिस तरीके से एग्जिट पोल आए हैं, उससे मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी द्वारा एग्जिट पोल में जादुई आंकड़ा छुने का बाद अब बीजेपी के नेता अलग-अलग बयान देने लगे हैं.

एग्जिट पोल के बाद नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान

By

Published : May 20, 2019, 5:30 PM IST

Updated : May 20, 2019, 5:38 PM IST

ग्वालियर| बीजेपी द्वारा एग्जिट पोल में जादुई आंकड़ा छूने के बाद मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के नेता मंचों से खुलेआम यह बात कह रहे थे कि केंद्र में मोदी सरकार को वोट दीजिए और राज्य में बीजेपी की सरकार मुफ्त पाइए.

एग्जिट पोल आने के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान के बाद सनसनी फैल गई है. गोपाल भार्गव का कहना है कि विधानसभा का सत्र बुलाया जाए और कांग्रेस अपना बहुमत साबित करे. इस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि कांग्रेस के अंदर ही इतना अंतर्कलह है कि वह खुद ही गिर जाएंगे. तोमर ने ये भी कहा है कि कांग्रेस के कुछ विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. समय आने पर उनका उपयोग किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जो सरकार पहले दिन से ही बहुमत में नहीं है, उसे लंगड़ी सरकार कहना गलत नहीं होगा.

एग्जिट पोल के बाद नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान

एग्जिट पोल से खिले बीजेपी नेताओं के चेहरे

7 चरण के मतदान समाप्त होने के बाद जिस तरीके से एग्जिट पोल आए हैं, उससे भाजपा नेताओं के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं और सबका यह कहना है कि उन्हें तो पहले से ही पता था कि एक बार फिर देश में मोदी सरकार आने वाली है. इस बारे में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि पिछले 5 सालों में जिस लिहाज से अलग-अलग क्षेत्रों में काम हुए हैं, उससे देश में मोदी लहर बनी हुई थी. उसी के चलते वो एक बार फिर सत्ता पर कब्जा करने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले चुनाव की तुलना में कम सीटें आने की सम्भावना पर उन्होंने कहा कि यह प्रारंभिक आंकड़े हैं, रिजल्ट आने दो स्थिति बेहतर होगी.
नरेंद्र सिंह तोमर ने बंगाल की सीटों के आंकड़ों पर कहा कि हम लोग बंगाल में 20 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चले हैं, हालांकि ममता बनर्जी ने चुनाव के दौरान लोकतंत्र की हत्या की है, फिर भी उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह अपने संभावित आंकड़े के आसपास पहुंच जाएंगे.

Last Updated : May 20, 2019, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details