ग्वालियर। मध्य प्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस लगातार सोशल मीडिया और पोस्टर वार के जरिए एक दूसरे पर हमला करती नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में पूर्व सीएम कमलनाथ के 'मैं भी मर्यादा पुरुषोत्तम' अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा है कि, भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, यदि कोई मर्यादा पुरुषोत्तम बनने का दुस्साहस करेगा, तो जनता उसको जवाब देगी. कांग्रेस का इस अभियान के जरिए अपने मुंह मिट्ठू बनना बेहद हास्यास्पद है.
कमलनाथ के 'मैं भी मर्यादा पुरुषोत्तम' अभियान पर नरेंद्र सिंह तोमर ने किया पलटवार, बताया हास्यास्पद - केंद्रीय मंत्री तोमर
कमलनाथ के 'मैं भी मर्यादा पुरुषोत्तम' अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पलटवार करते हुए, इसे बेहद हास्यास्पद बताया है.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने धान खरीदी को लेकर कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार को निर्देश दिए हैं, तारीख तय हो गई है. एमएसपी पर धान खरीदी की जाएगी. किसी किसान को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.