ग्वालियर। नगर पालिका ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा की दुकान को सील कर दिया है. जिसके बाद नगर की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है. नगर पालिका ने तहसील रोड पर लगभग 52 दुकानें बनाई हैं. जिन्हें किराए पर आवंटित किया गया है. जिनमें से एक दुकान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष की है. जिसे नगर पालिका अधिकारियों ने कार्रवाई कर दुकान के शटर पर नोटिस चस्पा कर सील करने की कार्रवाई की है.
दरअसल, दुकान सील होने की कार्रवाई के बाद दुकान मालिक कांग्रेस नगर अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने पूर्व मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर पालिका की लगभग 52 दुकानें हैं. जिनके लंबे समय से किराया जमा नहीं हुए हैं. यह कार्रवाई पूर्व मंत्री इमरती देवी के कहने पर द्वेष भावना से की गई है. मंत्री इमरती देवी मुझे कांग्रेस छोड़ भाजपा में लाना चाहती हैं. जब मैंने मना कर दिया तो मेरे ऊपर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते अब हम लोग एसडीएम को ज्ञापन और अपनी बात रखेंगे की आखिर सिर्फ एक ही दुकान पर कार्रवाई क्यों की गई है.