मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर से पार्टी करने निकले युवक की मिली लाश, सिर से धड़ अलग करने की कोशिश

ग्वालियर में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गये युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक शनिवार से लापता था और रविवार को उसकी लाश आनंद नगर पहाड़ी पर मिली.

मृतक मुबारक बेग

By

Published : Jul 7, 2019, 8:53 PM IST

ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर इलाके के मेवाती मोहल्ले में रहने वाले एक युवक की लहूलुहान लाश आनंद नगर पहाड़ी पर मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक शनिवार की शाम दोस्तों के साथ पार्टी मनाने का कहकर घर से निकला था. रविवार सुबह उसकी खून से लथपथ लाश पहाड़ी पर मिली. मामले की जांच में जुटी पुलिस को अब उसके दोस्तों की तलाश है.

घर से पार्टी करने निकले युवक की पहाड़ी पर मिली लाश

मेवाती मोहल्ले में रहने वाला मुबारक बेग शनिवार की शाम अपने घर पर एक पार्टी में जाने की कहकर निकला था. रात तक मुबारक का कुछ पता नहीं चला तब घर वालों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. आनंद नगर पहाड़ी पर रविवार की सुबह एक ड्राइवर की नजर जब लाश पर पड़ी तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद शव की पहचान मुबारक के रूप में की. मृतक के शरीर पर चाकुओं के करीब एक दर्जन से ज्यादा जख्म हैं. गर्दन भी धड़ से अलग करने की कोशिश की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details