ग्वालियर।शहर में सक्रिय बदमाशों ने सरेआम मॉर्निंग वॉक पर निकले एक जिम संचालक की गोलियों से भून कर हत्या (Murder in gwalior) कर दी. घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर की है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गुरुवार सुबह-सुबह हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों (gym owner shoot dead in gwalior) ने जिम संचालक पप्पू राय की उनके घर के नजदीक से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी. अभी घटना के कारण के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. हालांकि संभावना व्यक्त की जा रही है कि रंजिश के पीछे पुरानी दुश्मनी अथवा संपत्ति का विवाद हो सकता है. पप्पू राय प्रॉपर्टी का कारोबार भी करते थे.