मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम - Shot dead young man

क्राइम ब्रांच पुलिस ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर उसकी हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है.

हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 15, 2019, 11:34 AM IST

ग्वालियर। दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राकेश शर्मा उर्फ अक्कू ने 11 नवंबर को दाना ओली क्षेत्र में कबीर तोमर को मौत के घाट उतार दिया है. उसके सीने में गोली मारी गई थी. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय शहर में धारा 144 लागू थी.

घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे क्राइम ब्रांच की पुलिस ने बीते दिन बेला की बावड़ी के पास धर दबोचा. आरोपी उस बक्त गिरफ्तार किया गया जब वह चेकिंग से बचकर भागने लगा. इससे पहले की वह फरार हो पाता पुलिस ने उसे पकड़ लिया. घटना के दौरान गोली के छर्रे से आसपास मौजूद लोग भी घायल हुए थे.

हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस बात को लेकर उतारा मौत के घाट
क्राइम ब्रांच पुलिस का कहना है कि हत्या करके फरार हुए मुख्य आरोपी राकेश शर्मा उर्फ अक्कू प्राइवेट सुरक्षा गार्ड है. अक्कू और मृतक रवि और उसके भतीजे के बीच स्मैक का नशा करने के दौरान विवाद हुआ था. विवाद इतना बड़ा गया कि अक्कू ने रवि उर्फ कबीर तोमर पर गोली से अंधा-धुंध फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था कबीर तोमर
मृतक कबीर तोमर का भी अपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है. जनकगंज थाना पुलिस का कहना है कि मृतक रवि उर्फ कबीर तोमर पर 16 से अधिक लूट और चोरी के मामले दर्ज थे. शहर के बाहर के थानों में भी उसके खिलाफ प्रकरटण दर्ज हैं. वह लूट के मामले में कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details