मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूध बेचने वाले की सरेआम हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों पर इनाम घोषित - देशराज गुर्जर

मुरार पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी देशराज गुर्जर के पास से वारदात में शामिल बंदूक भी बरामद कर ली गई है. पढ़िए पूरी खबर...

A person was killed in public
एक व्यक्ति की सरेआम हुई हत्या

By

Published : Jun 2, 2020, 6:37 PM IST

ग्वालियर। शहर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र के जडे़रुआ बांध के नजदीक 13 मई को सरेआम एक दूधिया की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी देशराज गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से हत्या में उपयोग में की गई बंदूक भी बरामद कर ली है. साथ ही इस मामले में कुछ अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

सिकंदर लोधी नामक दूधिया गांव से दूध लेकर शहर में बेचने के लिए आता था. 13 मई की सुबह जब वह अपनी बाइक से मुरार की ओर आ रहा था. तभी जडेरुआ बांध के नजदीक स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

एक व्यक्ति की सरेआम हुई हत्या

गोली लगने से सिकंदर लोधी की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को लेकर तनाव की स्थिति बन गई थी. जिसके बाद वहां पुलिस को तैनात करना पड़ा था. इस मामले में 5000 के इनामी देशराज गुर्जर को मुरार पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, आईजी ग्वालियर रेंज राजा बाबू सिंह ने सभी की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया है. पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details