ग्वालियर। चंबल संभाग में जिस तेजी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है उसके लिए आवश्यक है कि संक्रमित मरीजों को भर्ती कराने के लिए स्थानीय प्रशासन के पास पर्याप्त व्यवस्थाएं हो. उन व्यवस्थाओं में विस्तार करते हुए ग्वालियर जिला प्रशासन में मुरार जिला अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के तौर पर तब्दील करने का निर्णय लिया है.
कोविड-19 हॉस्पिटल में तब्दील किया गया मुरार जिला अस्पताल
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुरार जिला अस्पताल को पूरी तरह कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है.
अब तक इस अस्पताल में एक वार्ड में 26 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए. अब जिला अस्पताल के सभी 150 बेड को कोरोना के लिए आरक्षित कर दिया गया है. इसके अलावा आयुर्वेदिक कॉलेज रेलवे अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में भी बेड संख्या बढ़ाई जा रही है. अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, समुदाय हॉस्टल और एक निजी कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है.
ग्वालियर चंबल में मरीजों की संख्या 7,000 के पार हो चुकी है. वहीं ग्वालियर जिले में मरीजों की संख्या 3,500 हजार को पार कर गई है.