ग्वालियर।ग्वालियर थाने के बाहर आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया. आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि मृतक युवक को नगर निगम के सफाई दरोगा प्रताड़ित करता था. साथ ही उसे काम पर भी नहीं रख रहा था. इस बात से दुखी होकर कर्मचारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस मामले में परिजनों ने नगर निगम सफाई दरोगा पर कार्रवाई करने की मांग की है. परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी इलाके में रहने वाले नगर निगम सफाई कर्मी जीतेंद्र पर्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद तुरंत परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर कार्रवाई की मांग की.