मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम ने खराब फल और सब्जियां की जब्त, कई दुकानदारों के काटे चालान - ग्वालियर में दुकानदारों का विरोध

नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने खाद्य पदार्थों के खिलाफ इन दिनों अभियान छेड़ा हुआ है. इसी के तहत छत्री मंडी में कई दुकानदारों के चालान किए गए.

निगम ने खराब फल और सब्जियां की जब्त

By

Published : Jul 26, 2019, 10:55 PM IST

ग्वालियर। शहर में इन दिनों मिलावटी खाद्य पदार्थों के साथ ही नगर निगम ने सड़े गले फल और सब्जियों को भी अपने निशाने पर ले लिया है. इसी के तहत छत्री मंडी में कई दुकानदारों के चालान किए गए. वहीं दुकानदारों के खिलाफ सड़े फल रखने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई.

निगम ने खराब फल और सब्जियां की जब्त


नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने खाद्य पदार्थों के खिलाफ इन दिनों अभियान छेड़ा हुआ है. स्थानीय छत्री बाजार स्थित सब्जी मंडी में दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. दो दुकानदारों के खिलाफ सड़े फल और सब्जियां रखने के आरोप लगाए गए. वहीं कुछ दुकानदारों के सड़े फल रखने के मामले में चालान भी किए गए. दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने खराब हो चुकी फल और सब्जियों को अलग रख रखा था क्योंकि 2 दिन से मंडी में सफाई कर्मचारी नहीं आया. इसके बावजूद उन पर कार्रवाई की गई.
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यदि नगर निगम के अमले ने दोबारा ऐसी कार्रवाई की तो दुकानदार एकजुट होकर उनका विरोध करेंगे और बाजार को भी बंद कर सकते हैं लेकिन नगर निगम का कहना है कि सड़े गले फल फ्रूट रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details